पेट्रोल पर टैक्स 96% से बढ़कर 118% हुआ, फिर भी सरकार बोली- आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा बोझ

केंद्र सरकार ने 14 मार्च से पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर की दर से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 22.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 18.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है। सरकार ने कहा है कि इस बढ़ोतरी का बोझ आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा और तेल विपणन कंपनियां इसे वहन करेंगी। लेकिन इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े कुछ और कहानी कहते हैं। 1 मार्च को पेट्रोल पर जहां 96.57 फीसदी टैक्स लग रहा था जो अब एक्साइज ड्यूटी में बढ़ोतरी के बाद 118.07 फीसदी हो गया है। टैक्स में कैसे बढ़ोतरी हुई, इसे 1 और 14 मार्च के आंकड़ों से समझते हैं..